अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का संदेश (दिनांक 01.04.2025)

मेरे अतीव प्रिय कर्मठ कामगार साथियों, स्टाफ सदस्य तथा अधिकारीगण, एडवान्स्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड कानपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण करने पर मुझे अत्यंत प्रसन्नता तथा गर्व की अनुभूति है।
मैं पूरी एडब्लयूईआईएल टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध हूँ। मेरा मानना है कि संगठन की सफलता केवल व्यक्तिगत प्रयासों से संभव नहीं हो सकती है। इसके लिए सशक्त, समर्पित और संगठित टीम की आवश्यकता होती है। इस हेतु मैं संगठन में समस्त कार्मिकों एवं अधिकारियों के अभिनव विचारों, अद्वितीय अनुभवों तथा अविस्मरणीय योगदान को सर्वाधिक महत्व देते हुए एक ऐसा कार्य परिवेश निर्मित करने हेतु प्रयासरत रहूँगा, जहाँ नवाचार, पारदर्शिता तथा परस्पर सहयोग की भावना को प्राथमिकता दी जाएगी तथा सफलता का श्रेय सभी को समान रुप से दिया जाएगा। अस्तु, एडब्लयूईआईएल के अधीन संचालित समस्त इकाइयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कार्मिकों का आह्वान है कि हम संगठन की प्राथमिकताओं को सर्वोपरि रखते हुए अपने दायित्वों का इष्टतम् निर्वहन करें।
उत्पाद की गुणवत्ता एवं लागत दोनों संगठन के लिए मूलमंत्र हैं। कम लागत पर उत्पाद की गुणवत्ता बेमिशाल होने पर वे ग्राहक की पहली पसंद बन जाते हैं। इसके साथ ही उत्पाद की समयबद्ध डिलीवरी, बिक्री उपरांत सेवाएँ, ग्राहक संतुष्टि, निर्यात हेतु बाजार की तलाश आदि प्रमुख चुनौतियाँ हैं, जिनके लिए समेकित एवं समर्पण भावना के साथ प्रयास करने की आवश्यकता है।
विगत एवं वर्तमान में वैश्विक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए अब हमें परम्परागत हथियारों के स्थान पर अत्याधुनिक एवं मशीन आधारित हथियारों को अपने दम पर विकसित करने हेतु आर एंड डी को नए सिरे से आगे बढ़ाना होगा। जिन देशों ने नवीनतम हथियारों को विकसित करने में जितना अधिक अनुसंधान और विकास किया है, उन्हें नए हथियार विकसित करने में उतनी ही अधिक सफलता मिली है।
नवगठित डीपीएसयू के लिए वर्तमान दौर निःसंदेह अभूतपूर्व और चुनौतीपूर्ण है फिर भी मेरा मानना है कि चुनौतियाँ हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। मनुष्य अपने साहस एवं संकल्प शक्ति से इनके विरुद्ध लड़ता और उन पर विजय पाता रहा है। चुनौतियों पर विजय हमें सदा विकास की ओर ले जाती है और हमारा संकल्प है कि इस विकास यात्रा में हम निष्ठा के साथ अपना सर्वोत्तम योगदान देंगे तथा संगठन को सफलता की उँचाइयों तक ले जाएँगे।
मुझे विश्वास है कि हम सभी मिलकर नए अवसरों का लाभ उठाएंगे, चुनौतियों का समाधान निकालेंगे और संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सफल होंगे। मैं आप सभी से संवाद स्थापित करने तथा सबकी अपेक्षाओं को जानने-समझने के लिए तत्पर हूँ।
मैं आप सभी के सहयोग और समर्थन की आशा करता हूँ। आइए, हम सभी मिलकर एक उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढाएँ। आप सभी की कर्तव्यनिष्ठा तथा समर्पण पर मुझे भरोसा है और इसी विश्वास के आधार पर हम समस्त विघ्न-बाधाओं को पार करते हुए आशाओं-अपेक्षाओं की कसौटियों खरे उतरेंगे, ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है।
श्रेष्ठ कार्य निष्पादन और सुनहरे भविष्य की मंगल कामनाओं सहित,
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक